Jul 15, 2024, 07:49 PM IST

वो इकलौता शख्स जिसे 172 बार जहरीले सांप ने काटा

Rahish Khan

सांप एक ऐसी प्रजाति है जिसे देखते ही अच्छे-अच्छे के पसीने छूट जाते हैं. 

दुनिया में बहुत कम लोग ही हैं, जो सांप से नहीं डरते. उनमें एक शख्स अमेरिका के Bill Haast थे. जो सांपों से कभी नहीं डरे.

बिल हास्ट को 172 बार जहरीले से जहरीले सांप ने काटा, फिर भी उनका बाल बांका नहीं हो सका. यानी कोई भी नुकसान नहीं हुआ.

सांप के काटने से 20 बार उनकी तबीयत इतनी गंभीर हुई कि डॉक्टरों ने भी कह दिया था कि अब नहीं बचेंगे.

बिल हास्ट की आधिकारिक साइट billhaast.com के मुताबिक, उनके पास 10 हजार से ज्यादा दुनियाभर के सांप थे.

जिनमें कोबरा, क्रेट, समुद्री, अफ्रीकी, कॉटनमाउत, ग्रीन माम्बा, टाइगर स्नेक समेत अन्य प्रजातियां शामिल थीं.

बिल हास्ट जब किसी सांप को पकड़ते तो उनके जबड़े खोलते थे. सांप के दांतों में रबड़ की झिल्ली घुसा देते थे.

जिससे सांप के जहर की बूंदें उस रबड़ की शीशी में आ जाती थी. इस जहर से एंटीवेनिम दवा बनाई जाती थी.

सांप का जहर निकलने के दौरान बिल हास्ट को कई बार सांप भी काट लेते थे. वेबसाइट के मुताबिक, 172 बार सापों ने Haast को काटा.

सांप एक ऐसी प्रजाति है जिसे देखते ही अच्छे-अच्छे के पसीने छूट जाते हैं. 

डॉक्टरों ने भी कह दिया कि अगर ऐसे करते रहे तो मर जाएंगे. लेकिन उसके बावजूद वो 100 साल तक जिंदा रहे.