Jun 12, 2024, 11:05 PM IST

24 साल तक इस राज्य के CM को नहीं मिला सरकारी आवास

Rahish Khan

ओडिशा में 24 साल बाद सत्ता का फेरबदल हुआ. बीजेपी के मोहन चरण माझी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

विधानसभा की 147 में से 78 सीटें जीतकर बीजेपी ने नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) को सत्ता से बाहर कर दिया.

बीजेडी इस बार 51 सीटों पर ही सिमट गई. जबकि कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गईं.

लेकिन सबसे खास बात यह है कि 24 साल तक नवीन पटनायक इस राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कोई सरकारी आवास नहीं लिया.

साल 2000 में नवीन पटनायक जब पहली बार सीएम चुने गए तो उन्होंने फैसला लिया कि वह सरकारी आवास की बजाय निजी घर से काम करेंगे.

BJD प्रमुख के इस घर को 'नवीन निवास' कहा जाता है. जहां से वह सारे आधिकारिक और प्रशासनिक काम किया करते थे.

24 साल तक नवीन पटनायक 'वर्क फ्रॉम होम' करते रहे. नवीन पटनायक का पैतृक घर कटक में है. 

लेकिन जब भुवनेश्वर को ओडिशा की राजधानी बनाया गया तो उन्होंने यहां एक बंगला बनवाया. जिसका नाम नवीन निवास रखा.