Sep 8, 2023, 09:48 PM IST

G-20 Summit: एयरपोर्ट पर खिलखिलाए, पीएम मोदी से गले मिले, देखें जो बाइडेन का अंदाज

DNA WEB DESK

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय वीके सिंह पहुंचे थे.

जी-20 बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी से आवास पर मुलाकात की. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच गर्मजोशी भरा अंदाज दिखा. प्रेसिडेंट को रिसीव करने के लिए घर के गेट पर पीएम खुद पहुंचे थे.

बतौर राष्ट्रपति यह जो बाइडेन का पहला भारत दौरा है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी पहले भी कई बार मुलाकात हो चुकी है.

एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का अंदाज काफी गर्मजोशी भरा था. वह वेलकम के लिए मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान बेहद खुशगवार मूड में नजर आ रहे थे.

स्वागत के लिए मौजूद अधिकारी से बात करते हुए तो जो बाइडेन किसी बात पर दिल खोलकर खिलखिलाते नजर आए.

उन्होंने एयरफोर्स अधिकारी के सैल्यूट के जवाब में सैल्यूट भी किया और गर्मजोशी से हाथ मिलाकर स्वागत का जवाब दिया. 

PM Modi और जो बाइडेन के बीच आर्थिक, व्यापारिक समझौतों के साथ सांस्कृतिक स्तर पर रिश्तों में गर्माहट लाने पर चर्चा की गई.

मीटिंग के बाद भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच गर्मजोशी भरा अंदाज देखने को मिला. मीडिया के सामने दोनों शीर्ष नेता खिलखिलाते दिखे.