Sep 7, 2023, 04:50 PM IST

अभेद किले की तरह है बाइडेन की The Beast कार

Kuldeep Panwar

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जी-20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. यह उनका पहला भारत दौरा भी होने वाला है, जो बेहद खास होगा.

जो बाइडेन के दौरे में उनकी सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है, जिसमें 50 कारों का काफिला है और 1000 जवान तैनात किए गए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की सुरक्षा में सबसे अहम उनकी कार साबित होने जा रही है, जिसे दुनिया में सबसे सुरक्षित माना जाता है. 

यूएस राष्ट्रपति The Beast Limo Car में सफर करते हैं, जो अभेद किले जैसी है और अमेरिका से खासतौर पर मेहमान देश में भेजी जाती है.

यूएस राष्ट्रपति की कार को जनरल मोटर्स ने अपनी GM Caillac कार में मॉडिफिकेशन के तहत तैयार किया है. ऐसी 3 कार काफिले में होती हैं.

बाइडेन की कार की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर 46 नंबर दर्ज होता है, जो उनके यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति होने के कारण है.

इस कार की बॉडी, शीशे, टायर यानी सबकुछ बुलेट प्रूफ है. इस पर गोली तो छोड़िए हैंडग्रेनेड और छोटी मिसाइल का भी असर नहीं होता है.

इस कार का निर्माण मिलिट्री ग्रेड स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम व सेरिमिक से होता है, जिस पर केमिकल अटैक भी बेअसर है.

कार का अगला दरवाजा 5 इंच मोटा व पिछला 8 इंच मोटा है, जिसमें कांच व पॉलीकार्बोनेट की पांच परतें हैं. विंडो का कांच भी 5 इंच मोटा है.

इमरजेंसी में इस कार के करीब आने वाले को 120 वोल्ट का झटका लगता है. यह सड़क पर चिकने तेल की लेयर भी बिछा सकती है.

कार में आंसू गैस डिस्पेंसर, पंप एक्शन शॉटगन, स्मोक स्क्रीन, रॉकेट ग्रेनेड, नाइट विजन उपकरण के साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई टैंक भी हैं.

2,000 पाउंड वजन वाली कार की कीमत करीब 15 लाख डॉलर है. यह 15 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

कार में 7 लोग बैठ सकते हैं. इसमें राष्ट्रपति के ब्लड सैंपल वाले खून के पैकेट भी इमरजेंसी सिचुएशन के लिए रखे जाते हैं.