Oct 21, 2023, 09:07 AM IST
गगनयान के क्रू मॉड्यूल की लॉन्चिंग क्यों टली, इसरो ने बताया
DNA WEB DESK
इसरो ने प्रोजेक्ट गगनयान मिशन के लिए फेल्योर टेस्ट को टाल दिया है.
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इसरो ऐसा टेस्ट करेगा.
इसरो सही नतीजे के लिए ऐसे परीक्षण करता रहता है.
इस मिशन के फेल होने का मतलब किसी की जान का जाना है.
इसरो जब हर तरह से टेस्ट करके यह जान लेगा कि इसमें बैठे लोग सुरक्षित रहेंगे, तभी लॉन्च करेगा.
इसरो फेल होने की स्थिति चेक करना चाहता है.
इसरो क्रू मॉड्यूल से लेकर क्रू एस्केप सिस्टम तक की जांच-परख करेगा.
हर तरफ से निश्चिंत होने के बाद ही इसरो अपने स्पेस मिशन को पूरी तरह से लॉन्च करेगा.
Next:
महाभारत में अर्जुन के रथ पर क्यों बैठे थे हनुमान
Click To More..