Feb 19, 2024, 08:27 AM IST

भूतों ने किया था इस मंदिर का निर्माण, जानें इतिहास 

Kavita Mishra

भारत का एक ऐसा मंदिर जिसे देखकर शायद आप भी चौंक जाएंगे.

यह जानकर आपको लग रहा होगा कि ऐसा कौनसा सा मंदिर है तो चलिए हम आपको बताते हैं... 

जिस मंदिर के बारे हम आपके जिक्र कर रहे हैं उस मंदिर का नाम ककनमठ मंदिर है.

भारत का यह मंदिर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित है, जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिहोनिया गांव में यह मंदिर पड़ता है.

 इतिहासकारों के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने 11वीं शताब्दी में करवाया था.

राजा की पत्नी रानी ककनावती शिव भक्त थीं, जिस वजह से इस मंदिर का नाम रानी के नाम पर ही ककनमठ रखा गया है. 

माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक रात में भूतों ने एक साथ मिलकर किया था लेकिन मंदिर बनाते-बनाते सुबह हो गई.

जिसके बाद निर्माण को फिर बीच में ही छोड़ना पड़ गया. इस मंदिर में कई चीज़ें आज भी अधूरी ही हैं. आपको यह भी बता दें कि अभी तक इस बात के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं.