Jun 23, 2023, 12:50 PM IST

फिल्मों के बाद इन 10 एक्ट्रेस ने भारतीय राजनीति में भी मचाई धूम

Kuldeep Panwar

Nusrat Jahan पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से TMC सांसद हैं. वे बंगाल सिनेमा की सुपरस्टार हैं. 

Mimi Chakraborty भी बंगाली फिल्मी हीरोइन हैं, जो फिलहाल पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से TMC की सांसद हैं.

Navneet Rana महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद हैं. उन्हें पिछले दिनों हनुमान चालीसा विवाद में चर्चा मिली थी.

Divya Spandana की फिल्मी पहचान Ramya नाम से है. वे 2013 में कर्नाटक की मांड्या सीट से कांग्रेस MLA बनी थीं. 

मिस इंडिया के बाद फिल्मी हीरोइन बनीं Gul Panag ने 2014 में AAP के टिकट पर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा था.

Khushbu Sundar साउथ हीरोइन हैं, जिनका मंदिर भी बन चुका है. अब वे तमिलनाडु में भाजपा की बड़ी नेता हैं. 

Jaya Prada 80-90 के दशक की मशहूर हीरोइन हैं, जो उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से सांसद रह चुकी हैं.

Roopa Ganguly महाभारत की द्रौपदी के तौर पर मशहूर हैं. वे पिछले साल तक भाजपा की राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.

Smriti Irani को फिल्मों के बजाय राजनीति से ज्यादा मशहूरी मिली है. वे मौजूदा केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

Jayalalitha भारतीय राजनीति में उतरी सबसे सफल फिल्मी हीरोइन रही हैं. वे 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं.