Jan 26, 2024, 09:54 AM IST

ओम, कमल और नाग देवता, ज्ञानवापी सर्वे में सामने आई ये बातें 

Smita Mugdha

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर 92 दिनों तक ASI ने सर्वे किया था और 839 पेज की रिपोर्ट तैयार की है.

हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को रिपोर्ट की कॉपी मिल गई है और हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कॉपी ली है.

रिपोर्ट मिलने के बाद विष्णु जैन ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस की और बताया कि सर्वे की खास बातों का जिक्र किया. 

उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी मस्जिद में स्वस्तिक के निशान, नाग देवता के निशान, कमल, घंटी के निशान मिले हैं. 

इसके अलावा, ओम लिखा निशान, टूटी हुई विखंडित हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां भारी संख्या में मिली हैं. 

मंदिर के टूटे हुए खंभों के अवशेष भी मिले हैं और उसमें विखंडित शिवलिंग मिलने की भी पुष्टि हुई है. 

ASI की टीम ने अपने हाईटेक इंस्ट्रूमेंट के जरिए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिली कलाकृतियों की पड़ताल की है. 

सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्जिद के पिलर हिंदू मंदिर के लगते हैं और कई ऐसे साक्ष्य नजर आ रहे हैं जो हिंदू धर्म से संबंधित हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक शिलालेख मिला है, जिसमें औरंगजेब के मंदिर तोड़ने के आदेश का जिक्र है.