Jan 26, 2024, 09:26 AM IST

मुंह दिखाई में सीता जी को 3 सास ने दिए थे ये खास उपहार

Ritu Singh

सीता-राम की शादी जब हुई थी तब सीता जी 6 साल और राम जी 13 साल के थे. विवाह के बाद सीता शादी के बाद अपने मायके में ही रुक गई थीं

जब सीता जी 18 साल की हुईं तब उनकी विदाई हुई और जब वह अयोध्या अपने ससुराल पहुंची तो उनका स्वागत भव्य तरीके से हुआ.

सीता जी की तीन सास- कौशल्या, कैकई और सुमित्रा जी ने उनको बेहद खास मुंह दिखाई दी थी.

राम जी की मां देवी कौशल्या ने सीता जी को मुंह दिखाई में राम का हाथ सीता के हाथों में रखा और पूरा दायित्व उन्हें सौंप दिया.

मंझली महारानी सुमित्रा ने सीता को मुंह दिखाई में अपने दोनों बेटे लक्ष्मण और शत्रुघ्न सौंप दिए. जिन्होंने देवी को मां का दर्जा दिया.

सबसे छोटी रानी कैकेई ने देवी सीता को मुंह दिखाई में कनक भवन दिया था.

कनक भवन अयोध्या में आज भी है और यहां आने वाले राम भक्त भगवान राम के नाम चिट्ठी लिखते हैं.