Aug 5, 2023, 10:48 AM IST

Gyanvapi Case ही नहीं इन 10 जगह भी है मंदिर-मस्जिद विवाद

Kuldeep Panwar

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर तलाशने के लिए ASI सर्वे को हरी झंडी मिल गई है.

देश में 10 अन्य जगह भी ऐसी हैं, जहां हिंदू मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए जाने के दावे हो रहे हैं.

ताजमहल को शाहजहां द्वारा बनाने पर विवाद है. दावा है कि यह 1212 में राजा परमर्दिदेव का बनवाया भगवान शिव का तेजो महालय मंदिर है.

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद 1669 में औरंगजेब द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का हिस्सा तोड़कर बनवाने का दावा है.

धार जिले में भोजशाला मंदिर के टूटे हिस्से में कमल मौला मस्जिद 1401 में दिलावर खान गौरी द्वारा बनवाने का दावा है.

विदिशा जिले की बीजा मंडल मस्जिद औरंगजेब द्वारा चर्चिका देवी मंदिर तोड़कर बनवाने का दावा है.

जौनपुर जिले की अटाला मस्जिद को अटला देवी मंदिर तोड़कर 1408 में इब्राहिम शारिकी ने बनवाया, ये दावा है.

मालदा जिले की अदीना मस्जिद को 1396 में सिकंदर शाह द्वारा आदिनाथ मंदिर तोड़कर बनवाने का दावा है.

दिल्ली की कुतुबमीनार का नाम विष्णु स्तंभ होने और कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद पहले मंदिर होने का दावा है.

लखनऊ की टीले वाली मस्जिद का निर्माण औरंगजेब द्वारा शेषनाग मंदिर को तोड़कर कराने का दावा है.

बदायूं जिले की जामा मस्जिद को अल्तमश द्वारा 840 साल पहले नीलकंठ महादेव मंदिर तोड़कर बनाने का दावा है.