Jun 29, 2024, 09:36 PM IST

हनुमान जी थे 5 भाई, सब एक से बढ़कर एक बलशाली

Sumit Tiwari

हनुमान जी को सभी देवी-देवताओं से ज्यादा बलशाली और कुसाग्र बुध्दि वाला माना जाता है देवता माना जाता है.

महावीर हनुमान को हिंदू पुराणों में अजर अमर बताया गया है. हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी भी थे. 

ब्रह्मांडपुराण में हनुमान जी के पांच भाई होने का उल्लेख मिलता है.

ये पांचों भाई हनुमान जी से समान एक से बढ़कर एक बलशाली थे. 

हनुमानजी के पिता केसरी सुमेरू पर्वत पर रहते थे. हनुमानजी की मां अंजना थीं.

ब्रह्मांडपुराण के अनुसार,  हनुमान जी अपने सभी भाइयों में सबसे बड़े थे.

इनके पांचो भाइयों के नाम मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान थे.

हनुमान जी के ये पांचों भाई विवाहित थे और सभी संतानयुक्त थे.