May 5, 2024, 07:32 PM IST

हरियाणा के इस गांव में मिला 8 हजार साल पुराना एक घर

Rahish Khan

हरियाणा के राखीगढ़ी गांव में महाभारत से भी पहले की सभ्यता के अवशेष मिले हैं.

ये अवशेष हड़प्पा सभ्यता के बताए जा रहे हैं. जो महाभारत से 3 हजार साल पुरानी थी.

राखीगढ़ी गांव, हरियाणा के हिसार जिले में पड़ता है. इस गांव में हड़प्पा सभ्यता से जुड़े पहले भी कई सबूत मिल चुके हैं.

अब 8 हजार साल पुराना एक घर मिला है. खास बात यह है कि ये घर मिट्टी नहीं बल्कि ईंट जैसी किसी चीज से बना है.

राखीगढ़ी के टीला नंबर-7 पर खुदाई के दौरान ये घर मिला है.

इससे पहले राखीगढ़ी में प्राचीन सभ्यता के मानव कंकाल मिले थे.

राखीगढ़ी के टीला नंबर 7 में प्राचीन काल में कब्रिस्तान हुआ करते थे. मानव कंकालों का मिलना इसके सबूत हैं.

हड़प्पा सभ्यता के लोग इसी कब्रिस्तान में अपने मृत लोगों को दफनाते थे.