कुछ जानवरों के लिए अपनी संतान पैदा करता इतना कठिन होता है कि उनकी मौत हो जाती है. ये जानवर अपनी सारी ऊर्जा प्रजनन क्रिया में खत्म कर देते हैं और अपनी प्रजाति को जारी रखने के लिए अपना बलिदान दे देते हैं.
ऑक्टोपस: ऑक्टोपस अंडे देने के बाद उनकी रक्षा करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा देती है. वह खाना खाना बंद कर देती है और जब तक अंडों में से बच्चे निकलते हैं, वह मर चुकी होती है.
स्क्विड: स्क्विड के नर मेटिंग के बाद मर जाते हैं और मादा अंडे फूटने के बाद अपना जीवन त्याग देती है.
सैल्मन: सैल्मन के अंडे देने के बाद उसके नर और मादा दोनों मर जाते हैं और उनके शरीर से उनके बच्चों को पोषण मिलता है.
मे-फ्लाई: मे-फ्लाई का जीवनकाल सिर्फ 24 घंटे का होता है. मेटिंग के बाद नर और मादा दोनों मर जाते हैं.
एफिड्स: एफिड्स बिना नर के भी बच्चों को पैदा कर सकती है. मां बच्चों को जन्म देती है और इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो जाती है.
बिच्छू: मादा बिच्छू भी बच्चों को जन्म देने के कुछ देर बाद मर जाती है और उसके शरीर से उसके बच्चों को खाना मिलता है.