Oct 24, 2023, 07:51 AM IST

इस किले को लोग कहते हैं 'भूतों का अड्डा' अजीब आवाजें देती हैं सुनाई

DNA WEB DESK

अलवर की पहाड़ियों के बीच मौजूद भानगढ़ किले को पूरे देश में भुतहा किले के तौर पर जाना जाता है.

इस किले के आसपास गांवों की आबादी नहीं है और कहा जाता है कि रात के समय यहां अजीब आवाज आती है.

किले में पर्यटकों और अन्य लोगों के रात के समय प्रवेश की अनुमति नहीं है और इस वजह से भी इसे हॉन्टेड माना जाने लगा है.

बहुत से पर्यटकों का भी दावा है कि किले के अंदर उन्हें कुछ अजीब महसूस होता है और उन्हें डर लगता है.

भानगढ़ गांव में मौजूद इस किले की मरम्मत नहीं हुई है और इस वजह से यह खंडहर जैसा लगने लगा है.

भुतहा होने की कहानी के बाद भी इस किले को देखने के लिए हर साल अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

स्थानीय लोगों के बीच किले के अलग-अलग हिस्सों को लेकर कई तरह की कहानियां हैं जिसमें प्रेमी जोड़े को अलग करने से लेकर धोखे जैसी बातें शामिल हैं.

इस किले को आमेर के राजा भगवत दास ने अपने छोटे बेटे माधो सिंह प्रथम के लिए साल 1573 में बनवाया था.

अरावली की पहाड़ियों के बीच हरे-भरे जंगलों में घिरा यह किला आज भी अपने गौरवशाली अतीत की कहानी कहता है.