Apr 17, 2023, 07:23 PM IST

भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में देश के कई राज्य, 44 डिग्री के पार पहुंच गया पारा

Krishna Bajpai

उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हीटवेव के चलते लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. 

IMD का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में पारा 43-44 डिग्री तक जा सकता है. 

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. इसके अलावा कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. 

IMD ने कहा है कि लोग धूप में ज्यादा न निकलें, अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पानी लेकर जाएं और जितना हो सके धूप से न निकलें. 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य और उत्तर भारत में वर्तमान तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.

IMD ने 20 से 26 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में तापमान तेजी से ऊपर जा सकता है.