Apr 14, 2023, 04:40 PM IST
Mahindra Thar खरीदने वालों को देने होंगे 1.05 लाख रुपये एक्स्ट्रा, पर ऐसा क्यों...
Krishna Bajpai
महिंद्रा थार भारत की एक सबसे पॉपुलर एसयूवी है जिसके चलते हाल ही में इसके टू व्हील ड्राइव वाले वर्जन को लॉन्च किया गया था.
सबसे सस्ती ट व्हील ड्राइव महिंद्रा थार की बुकिंग काफी तेजी से हो रही थी जो कि महिंद्रा के लिए ही समस्या बन गया था.
कंपनी ने अपनी पूरी लाइन अप को BS6 Stage-II में भी अपग्रेड किया है. इस वजह से भी कारों कीमत बढ़ी है.
महिंद्रा थार का सबसे पॉपुलर वेरियंट, LX डीजल-मैनुअल हार्ड-टॉप रियर-व्हील ड्राइव की कीमतों में सबसे बड़ी 1.05 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
महिंद्रा थार का एंट्री-लेवल वेरिएंट अब 55,000 रुपये महंगा हो गया है. थार की रेंज की शुरुआती कीमत पहले की तुलना में काफी ज्यादा है.
4 व्हील ड्राइव वेरिएंट और हार्ड-टॉप रियर-व्हील ड्राइव के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वर्जन शामिल थार की कीमतों में 28,200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है.
Next:
इन गलतियों की वजह से फट सकता है लैपटॉप
Click To More..