Aug 2, 2024, 08:47 PM IST
इस फल को सुखाने में यूज होता है हेलीकॉप्टर
Sumit Tiwari
धरती पर उगने वाली कई फसलें ऐसी होती हैं जिनमें पानी की कम जरूरत होती है.
अगर इन फसलों को ज्यादा पानी मिल जाए तो ये पूरी तरह से बर्बाद हो जाती हैं.
आपने केक, आइक्रीम में चेरी (Cherry) तो जरूर खाई होगी.
चेरी (Cherry) की खेती करना आसान काम नहीं है.
अगर चेरी उगाते समय अगर बारिश हो जाती है उस खेत में पानी भर जाता है, तो पूरी फसल खराब हो जाती है.
ऐसी स्तिथि में चेरी के खेत सुखाने के लिए सीधे हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ता है.
चेरी की फसल तैयार होने के लिए साफ आसमान और गर्म-सूखे मौसम की जरूरत पड़ती है.
जमीन के नजदीक हेलीकॉप्टर को ठहराकर उड़ाने से पानी अपनी जगह से बह जाता है.
चेरी को सुखाने के लिए किसानों ने 1980 के दशक में लीकॉप्टर का उपयोग करना शुरू किया था.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..