Jan 30, 2024, 04:40 PM IST

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना के पास कितनी दौलत है

Kuldeep Panwar

झारखंड इस समय जोरदार चर्चा में है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के राडार पर हैं और उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है.

कल्पना अभी तक राजनीति से दूर रही हैं. सार्वजनिक मंचों पर भी वे बहुत ज्यादा दिखाई नहीं देती हैं. हालांकि वे एक सफल बिजनेसवुमन हैं. हम आपको उनके बारे में बताते हैं.

साल 1976 में रांची में जन्मीं कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज के एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कल्पना सोरेन ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही पूरी की है. 

हेमंत सोरेन और कल्पना  सोरेन के बारे में चर्चा रहती है कि दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन आपको बता दें कि दोनों की अरेंज मैरिज 7 फरवरी 2006 को हुई थी.

हेमंत और कल्पना के दो बेटे निखिल और अंश हैं. परिवार की जिम्मेदारियों के बावजूद कल्पना सोरेन बिजनेस चलाती हैं और अपने पति की तरह ही वे खुद भी करोड़पति हैं.

कल्पना सोरेन एक प्ले स्कूल चलाती हैं. साल 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन की तरफ से दिए गए संपत्ति के शपथपत्र में कल्पना के पास बैंक खातों में 2,55,240 रुपये जमा दिखाए गए थे.

कल्पना के पोस्ट ऑफिस अकाउंट में भी 6,79,873 रुपये हैं. साथ ही उन्होंने 2 लाख रुपये का निवेश HS Fuel में किया है. कल्पना  के पास 5.5 लाख रुपये कीमत की मारुति सियाज कार है.

कल्पना ने करीब 24 लाख रुपये की बीमा पॉलिसीज करा रखी हैं. उनके पास करीब 24.85 लाख रुपये की गोल्ड ज्वैलरी है और 9 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 20 किलोग्राम चांदी गहने हैं.

कल्पना के पास करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति है. उनके नाम पर मौजूद तीन कमर्शियल बिल्डिंग्स की कीमत 4.87 करोड़ रुपये है. हालांकि बाजार भाव इनका इससे भी ज्यादा है.

कल्पना सोरेन इस समय विधायक नहीं हैं. चर्चा है कि CM बनने पर वे JMM के पूर्व विधायक सरफराज अहमद की सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. सरफराज ने हाल ही में इस्तीफा दिया है.

झारखंड में विपक्ष के नेता व पूर्व CM बाबूलाल मरांडी भी हाल ही में सोशल मीडिया पर कह चुके हैं बिहार के लालू यादव-राबड़ी देवी केस की तरह हेमंत भी पत्नी को CM बना सकते हैं.