Jun 29, 2023, 07:40 AM IST

चेरापूंजी नहीं भारत के इस शहर में होती है दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश

DNA WEB DESK

बारिश का सीजन अपने उफान पर है लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश चेरापूंजी में नहीं बल्कि कहीं और ही होती है. 

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान मेघालय का मासिनराम है. 

मासिनराम में सालाना औसत बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शहर का नाम सबसे नम जगह के तौर पर दर्ज किया गया है. 

पहले दावे थे कि चेरापूंजी में सबसे ज्यादा बारिश होती है लेकिन अब यह शहर दूसरे स्थान पर खिसक गया है. 

बारिश के सालाना औसत निकालने पर चेरापूंजी दूसरे पायदान पर आता है. चेरापूंजी और मासिनराम के बीच की दूरी करीब 80 किलोमीटर है.

बारिश में काम करने के लिए स्थानीय लोगों के पास एक खास तरह का छाता रहता है. इससे सिर से लेकर कमर का निचला हिस्सा तक कवर हो सकता है, जिसे कनूप कहते हैं.

यहां खेती नहीं हो पाती है और जरूरत की सभी चीजें शिलांग से आती हैं. दुकानों में ये सामान नमी से बचाकर रखा जाता है.

यहां कपड़े सुखाना बहुत बड़ा काम है. नमी की वजह से मोटे, सूती कपड़े सूख ही नहीं पाते. इसलिए अक्सर लोग सिंथेटिक कपड़े पहनते हैं. धोने या गीले होने पर इन्हें ड्रायर से सुखाया जाता है.

सबसे ज्यादा नमी होने के चलते यहां बिस्किट जैसी तुरंत नम हो जाती है. इसलिए ये यहां दिखते ही नहीं है.

मासिनराम में मौसमी, फल-सब्जियां और मीट का खूब सेवन होता है. साथ ही लोग लाल चाय के साथ खास तरह का सोहरा पुलाव खाते हैं.