Jun 26, 2023, 06:42 PM IST

बारिश के बीच हिमाचल में लैंडस्लाइड से लगा लॉकडाउन! पर्यटकों की बढ़ गईं मुसीबतें

DNA WEB DESK

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में दूसरी बार लैंडस्लाइड की घटना हुई जिसके चलते कनेक्टिविटी ठप हो गई. 

हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से कुछ दिन पहले ही दस्तक दे दी, जिस वजह से राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. 

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है औऱ दस लोग 10 लोग घायल हो गए है. 

मंडी जिले में 7 मील के पास भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है.

IMD ने 27 और 28 जून को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

मंडी जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हुई है जो कि अभी भी जारी है.

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 4-5 दिन ऐसी स्थिति रहेगी जिसके चलते हिमाचल में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. 

लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर 15 किमी लंबा जाम लगा हुआ है.

प्रदेश भर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 83 सड़कें बंद हैं और 140 जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित है.

बारिश की वजह से चंबा, मंडी, शिमला, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा में भारी नुकसान हुआ है.