Jun 25, 2023, 10:29 AM IST

राजा जैसा फील देती है इंडियन रेलवे की ये ट्रेन, टिकट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

DNA WEB DESK

भारतीय रेलवे वंदे भारत से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक की प्रीमियम ट्रेनों का संचालन करता है जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं. 

क्या आपको पता है कि भारत में राजधानी तेजस या वंदे भारत के अलावा एक ट्रेन ऐसी है जिसमें सफर करना सबसे महंगा होता है. 

ये भारतीय रेलवे की ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस हैं जो कि अपने यात्रियों को किसी राजा का एहसास कराती है. 

महाराजा एक्सप्रेस की बात करें तो इस ट्रेन का किराया  सैकड़ों या हजारों में नहीं लाखों में हैं. 

लग्जरी सुविधाओं से लैस महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन अपने 8 दिनों के सफर में पर्यटकों को ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी के स्नान घाटों का सफर कराती है. 

महाराजा एक्सप्रेस के सबसे सस्ते केबिन की कीमत 65,588 रुपये हैं जबकि अन्य की कीमत लाखों में जाती है. 

महाराजा एक्सप्रेस प्रेसिडेंशियल सुइट का सबसे महंगा टिकट 2,500 डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये है.

Maharaja Express की टिकटों की कीमत 5 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक होती है.

एशिया की इस सबसे महंगी ट्रेन का संचालन IRCTC करता है. इस ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में खाने की जगह, शॉवर वाला बाथरूम और दो मास्टर बेडरूम शामिल हैं.

इस ट्रेन के हर कोच में मिनी बार, लाइव टीवी, एयर कंडिशनिंग, बड़ी-बड़ी खिड़कियां समेत कई लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं.