Aug 8, 2024, 03:17 PM IST

इस हिंदू सम्राट की वजह से औरंगजेब की हुई थी मौत

Rahish Khan

मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूरता और कट्टरता के लिए के लिए जाना जाता है. 

कहा जाता है कि उसने अपने भाई और पिता तक को नहीं छोड़ा और मरवा दिया था.

औरंगजेब ने भारत में करीब 49 साल तक राज किया था. उनके शासन में बहुत सख्ती बरती जाती थी.

वैसे तो Aurangzeb अपनी मौत मरा था, लेकिन उनकी मौत कारण बुंदेला के राजा वीर छत्रसाल को बताया जाता है.

औरंगजेब जब दिल्ली जा रहा था तो उसे अहमदनगर में मराठी सेना ने घेर लिया था.

औरंगजेब को मुगल सेना ने काफी बचाए रखा लेकिन वह फिर भी घायल हो गया था.

इसकी वजह से औरंगजेब काफी दिन तक बीमार रहा और 1707 में उसकी मौत हो गई.