Feb 28, 2024, 08:59 AM IST

कोलकाता में कैसे चलता था अंग्रेजों का शासन, देखें तस्वीरें

Nilesh

देश के सबसे चर्चित शहरों में से एक यानी कोलकाता लंबे समय तक ब्रिटिश राज का केंद्र रहा था

1911 में राजधानी को दिल्ली ट्रांसफर किए जाने से पहले कोलकाता ही सबसे बड़ा केंद्र हुआ करता था

अंग्रेज अधिकारी अपना शासन कोलकाता से ही चलाते थे और यहीं से व्यापार भी करते थे

समुद्र के किनारे बसा होने के कारण मुख्य व्यापारिक केंद्र हुआ करता था कोलकाता शहर

1757 में कलकत्ता पर काबिज होने वाले अंग्रेजों ने लगभग 150 साल यहां राज किया

भारत पर अपना कंट्रोल और बेहतर करने के लिए अंग्रेजों ने राजधानी को दिल्ली ट्रांसफर किया

अपना शासन मजबूत और सुरक्षित रखने के लिए अंग्रेजों ने कोलकाता की जबरदस्त किलेबंदी की थी

यहीं से पूरे देश की गतिविधियों का नियंत्रण किया जाता था और वायसराय भी यहीं बैठते थे

अंग्रेज अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव ने ही भारत में मुगलों का शासन खत्म करने में अहम भूमिका निभाई