Apr 4, 2024, 11:46 PM IST

मुगलों की दिल्ली में चलती मेट्रो ट्रेन, AI ने दिखाया कैसा होता नजारा

Kuldeep Panwar

दिल्ली मेट्रो को देश की राजधानी की लाइफलाइन माना जाता है. कभी आपने सोचा है कि यदि मुगलों के समय मेट्रो ट्रेन चलती तो कैसा दिखता नजारा?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के दौर में अब हर उस नजारे को देखने की तमन्ना साकार हो सकती है, जिसके बारे में सिर्फ सोच ही सकते थे.

AI ने मुगलों की दिल्ली में दिल्ली मेट्रो ट्रेन दौड़ने का नजारा भी सजीव कर दिखाया है. इसमें साफ दिखता है कि कितना गजब का नजारा होता.

मुगलों के राज में यदि मेट्रो ट्रेन चलती तो जामा मस्जिद के अंदर ही नमाजियों को उतारती, क्योंकि मुगल दौर में यही सबसे अहम बिल्डिंग थी.

मेट्रो ट्रेन लाल किले के अंदर से ही चलती, जिसमें सवार होकर व्यापारी-जागीरदार लाल किले आते और मुगल बादशाह के सामने हाजिरी लगाते.

AI ने यह भी दिखाया है कि मुगलों के दौर में यदि मेट्रो ट्रेन के स्टेशन बनाए जाते तो उनका लुक भी उस समय के शाही भवनों जैसे ही होते.

मुगल काल के नक्काशीदार सजावट से सजे मेट्रो स्टेशनों पर ही फल-सब्जी भी बेची जाती ताकि लोग वहीं से खरीदारी कर ट्रेन से घर चले जाते.

मुगलों के दौर में महिलाओं के लिए पुरुषों से अलग ही व्यवस्था रहती थी. AI ने यह व्यवस्था मेट्रो स्टेशनों पर भी दिखाई है.

मुगल काल की खासियत जगह-जगह लगने वाले बाजार होते थे. यह नजारा AI ने मेट्रो ट्रेन के स्टेशनों पर भी दिखाया है.