Mar 27, 2024, 03:00 PM IST

कैसे बना होगा कोलकाता का हावड़ा ब्रिज

Nilesh

गंगा नदी पर बना हावड़ा ब्रिज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की पहचान कहा जाता है

दुनियाभर से भारत आने वाले लोग अगर कोलकाता जाते हैं तो यह ब्रिज जरूर देखते हैं

क्या आप जानते हैं कि यह हावड़ा ब्रिज कब और कैसे बना था और कितने पैसे खर्च हुए थे?

यह पुल लगभग 2300 फुट लंबा है और इसे बनाने में 26 हजार 500 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है

इसमें से 23,500 टन स्टील की सप्लाई टाटा स्टील ने की थी

साल 1874 में हुगली (गंगा) नदी पर बनाया गया था पीपे वाला पुल 

1936 में हावड़ा ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ और 1943 में काम पूरा हुआ

दोनों किनारों पर बने दो स्तंभों पर ही टिका है यह पुल, इसमें कोई पिलर नहीं है

आजादी से पहले बने इस पुल को बनाने में आई थी 2.5 करोड़ रुपये की लागत