लुटियंस दिल्ली में हैं कितने बंगले, जहां रहते हैं एक से बढ़कर एक VVIP
Kavita Mishra
दिल्ली के लुटियंस जोन की चर्चा खूब होती है. आपने भी कई बार यह नाम सुना होगा.
लुटियंस जोन को देश की सत्ता का केंद्र भी माना जाता है.
आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे.
लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास है.
लोकसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति और उपसभापति के अलावा कई और सांसदों का इस एरिया में आवास है.
सेना, न्यायपालिका और कार्यपालिका के शीर्ष लोग भी यहां रहते हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का भी आवास यहीं पर है.
लुटियंस जोन में लगभग 3 हजार सरकारी और 600 निजी बंगले हैं.
देश के कई उद्योगपति भी इस इलाके में रहते हैं.
स्टील कारोबारी लक्ष्मी एन मित्तल, अडानी ग्रुप के गौतम अडाणी, पेटीएम वाले विजय शेखर, पूर्व सांसद व जिंदल स्टील के मालिक नवीन जिंदल, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के प्रेसिडेंट सुनील वचानी के बंगले लुटियंस जोन में ही हैं.