Nov 22, 2024, 03:17 PM IST
महाराणा प्रताप से कितने साल बड़े थे पृथ्वीराज चौहान
Aditya Prakash
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के मेवाड़ में हुआ था.
महाराणा प्रताप के पिता का नाम राणा उदय सिंह और माता का नाम जयवंता बाई था.
सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म साल 1166 में अजमेर के चौहान राजघराने में हुआ था.
पृथ्वीराज का जन्म चौहान राजा सोमेश्वर और रानी कर्पूरादेवी के घर हुआ था.
दोनों योद्धाओं के बीच करीब 374 सालों का अंतर था.
एक हिसाब से देखा जाए तो महाराणा प्रताप से 374 साल बड़े थे पृथ्वीराज चौहान.
दोनों ने ही अपनी मतृभूमि की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी.
पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गौरी से तराइन युद्ध में लड़ते हुए वीरगति को प्रप्त हुए.
वहीं महाराणा प्रताप हल्दी घाटी में मुगलों की फौज के सामने अपना पराक्रम दिखाया.
Next:
चाणक्य ने शराब और सत्ता के संबंध पर क्या कहा था?
Click To More..