कितने खर्च में बनती है एक रेलगाड़ी, हैरान कर देगी इंजन की कीमत
DNA WEB DESK
Indian Railways की ट्रेनें जनरल, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच के साथ आती है, सभी का खर्च अलग-अलग होता है.
भारतीय ट्रेनों के इंजन सबसे महंगे होते हैं, एक इंजन को बनाने में करीब 13 से 20 करोड़ रुपये का खर्च आता है. मॉडल्स के अनुसार इंजनों की कीमतें ज्यादा या कम हो सकती हैं.
Indian Railways के कोच को तैयार करने में औसतन 2 करोड़ रुपये की लागत आती है.
बोगी में दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर कोच की कीमत कम या ज्यादा हो चुकी है.
जनरल डिब्बे को तैयार करने में थोड़ा कम खर्च आता है क्योंकि इसमें सुविधाएं कम होती हैं और एसी कोच को बनाने में ज्यादा खर्च आता है.
एक ट्रेन को बनाने में करीब 66 करोड़ रुपये का खर्च आता है. एक यात्री ट्रेन में करीब 24 बोगियां होती हैं और हर बोगी की औसत कीमत 2 करोड़ होती है.
बोगियों की कीमत 48 करोड़ रुपये और ट्रेन के इंजन की औसत कीमत 18 करोड़ रुपये होती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस की बात करें तो ये ट्रेन बनाने में करीब 115 करोड़ रुपये खर्च आता है.
नई जनरेशन की 16 कोच वाले इंजनलेस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को बनाने में करीब 110 से 120 करोड़ रुपये तक की लागत आती है.