Jun 12, 2023, 01:36 PM IST

Bullet 350 जैसा मजा देती हैं ये 5 बाइक लेकिन कीमत में हैं काफी कम

DNA WEB DESK

बजाज डोमिनार बेहतरीन बाइक है जो कि बुलेट 350 से कम कीमत में मिल रही है. बजाज डोमिनार एक पावर क्रूजर है, जो रॉयल एनफील्ड 350cc मोटरसाइकिल के समान प्राइस सेगमेंट में है. 

बजाज डोमिनार मोटरसाइकिल 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ लैस है. यह इंजन 39.4bhp की पीक पावर और 35Nm का टार्क जनरेट करता है. 

होंडा ने पिछले साल H’ness CB350 क्लासिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी जो कि काफी पॉपुलर है. कंपनी ने Scrambler वर्जन भी पेश किया, जिसे CB350 RS (रोड-सेलिंग) के नाम से जाना जाता है.

इन मोटरसाइकिलों में 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 21bhp की पावर और 30Nm का टार्क जनरेट करता है. इस इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

जावा क्लासिक और जावा फोर्टी टू काफी पॉपुलर हैं. मोटरसाइकिलों में 293cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 27bhp की पावर और 27Nm का टार्क जनरेट करता है. 

 मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड ABS के साथ 280mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. जावा फोर्टी टू में स्पीड और फ्यूल गेज के लिए एनालॉग मीटर के साथ ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए डिजिटल डिस्प्ले है.

बेनेली ने फरवरी 2021 में BSVI कंप्लेंट इम्पीरियल 400 रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल लॉन्च की थी. यह 374cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस है 

बाइक का इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सस्पेंशन मैकेनिज्म में एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल-शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं. 

Husqvarna वर्तमान में दो नियो-रेट्रो बाइक की पेशकश करती है Svartpilen 250 और Vitpilen 250. दोनों बाइक समान 248.8 cc लिक्विड-कूल्ड यूनिट से लैस हैं.

इन लाइटवेट मोटरसाइकिलों में 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक यूनिट है. बाइक में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं.