Aug 24, 2023, 08:37 AM IST

23 की उम्र में बनीं IAS, खूबसूरती में हिरोइनें फेल, लाखों हैं चाहने वाले

DNA WEB DESK

IAS स्मिता सभरवाल को कौन नहीं जानता.

उन्होंने महज 22 साल की उम्र में पहली कोशिश में UPSC एग्जाम क्रैक कर लिया.

सबसे कम उम्र में IAS बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. 

वह सीएम कार्यालय में नियुक्त की गई अब तक की सबसे नई अधिकारी हैं. 

तेलंगाना में वह मिशन भागीरथ के सचिव का भी पद संभाल रही हैं.

स्मिता सभरवाल ने 22 साल की उम्र में AIR 4 हासिल किया था.

उन्होंने साल 2000 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया था.

वह दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल की मूल निवासी हैं. 

उनके पिता कर्नल प्रणब दास हैं.

वह बेइंतहा खूबसूरत हैं, जिनके सामने बॉलीवुड की हिरोइनें भी फेल हैं.

वह अपने काम के लिए भी देशभर में मशहूर हैं. लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं.