Oct 31, 2024, 01:46 PM IST

भारत के इस शहर में उर्दू में सुनाई जाती है रामायण

Akanchha Singh

भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां की पंरपरा एक दूसरे से थोड़े अलग हैं.

ऐसा ही एक शहर भारत में हैं जहां उर्दू में रामायण होती है

यह शहर कोई और नहीं बल्कि राजस्थान का बीकानेर हैं.

यहां दिवाली के समय हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण को उर्दू में अनुवाद करके लोगों को सुनाया जाता है.

यहां दिवाली के समय हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण को उर्दू में अनुवाद करके लोगों को सुनाया जाता है.

इस उर्दू के रामायण की तैयारी 1935 में मौलवी बादशाह हुसैन द्वारा करवाई गई थी

89 वर्ष पहले लिखी गई इस रामायण को बीएचयू से उस समय स्वर्ण पद का सम्मान मिला था

वहीं इसको करवाने के पीछे का उद्देश्य भाईचारे का संदेश देना है

इस बार भी इसका आयोजन किया गया है.