Oct 31, 2024, 12:41 PM IST
चीन के अलावा इन देशों में फर्टिलिटी रेट है बहुत कम
Akanchha Singh
इस समय चीन को जनसंख्या के मामले में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यहां पर 3.5 करोड़ लड़कों की शादी के लिए लड़कियां ही नहीं मिल रही हैं.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि चीन के अलावा किन देशों में नहीं पैदा हो रहे बच्चे
बता दें कि चीन के अलावा कई ऐसे देश हैं जहां फर्टिलिटी रेट बहुत कम है.
चीन के बाद फर्टिलिटी रेट का स्तर कम ताइवान में है. यहां की फर्टिलिटी रेट 1.1 है.
इसके बाद आता है साउथ कोरिया. यहां पर भी बच्चे नहीं हो रहे पैदा. यहां की फर्टिलिटी रेट भी ताइवान जैसी ही है
इसके बाद तीसरे नंबर पर आता है जापान. यहां पर भी बच्चे बहुत कम पदा होते हैं.
चौथे नंबर पर आता है सिंगापुर. यहां की फर्टिलिटी रेट बहुत कम है.
इसके अलावा इल लिस्ट में इटली, स्पेन और पोलैंड का भी नाम शामिल है.
Next:
इन देशों में बच्चों की हो जाती है शादी, इस उम्र तक प्रेग्नेंट हो जाती हैं लड़कियां
Click To More..