May 10, 2024, 08:39 PM IST

भारत का इकलौता जिला जो, 4 राज्यों की बॉर्डर से घिरा है

Anamika Mishra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की सीमाएं चार राज्यों की सीमाओं से जाकर लगती है. 

सोनभद्र जिला मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड की बॉर्डर से घिरा हुआ है. 

सोनभद्र यूपी का दूसरा सबसे बड़ा जिला है, जहां लगभग 15 लाख लोग रहते हैं.

उत्तर प्रदेश का ये जिला सोन नदी के किनारे बसा हुआ है, इस वजह से इसका नाम सोनभद्र पड़ा.

सोन नदी के अलावा रिंहद, कनहर, पांगम समेत कई नदियां इस जिले से गुजरती हैं.

सोनभद्र जिला 1989 में स्थापित किया गया था. 

ये जिला कैमूर पर्वत और विंध्य पर्वत के बीच बना हुआ है.  

इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस जिले को स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया कहा था.

सोनभद्र एक खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है, जहां दूर-दूर से लोग आते हैं.