Feb 11, 2024, 10:06 PM IST
Jama Masjid: दिल्ली के जामा मस्जिद को बनाने में कितने पैसे हुए थे खर्च?
Smita Mugdha
जामा मस्जिद दिल्ली की सबसे बड़ी मस्जिद में से एक है और यहां दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं.
शुरुआत में इस मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-जहां-नुमा था और फिर इसका नाम जामा मस्जिद रखा गया.
इस मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने किया था और इसे पूरी तरह से बनाने में 12 साल लगे थे.
जामा मस्जिद निर्माण के बाद से मुगल काल के अंत 1857 की क्रांति तक सम्राटों की शाही मस्जिद थी.
दिल्ली की जामा मस्जिद का अहाता इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ 25,000 लोग नमाज अदा कर सकते हैं.
जामा मस्जिद के अंदर इस्लामिक वास्तुकला और शिल्प के साथ ही भारतीय वास्तुशिल्प का भी सुंदर समावेश है.
मस्जिद के अंदर इस्लामिक वास्तुशिल्प की विशेषताएं मेहराबें, घुमावदार दरवाजे, गुंबद हैं.
जामा मस्जिद का निर्माण 1644 से 1655 तक में किया गया था और इसे बनाने में 5,000 से ज्यादा श्रमिकों ने काम किया.
जामा मस्जिद के निर्माण में उस वक्त 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हुआ था जिसकी आज कीमत शायद हजार करोड़ में होती.
Next:
शाहजहां ने किसकी जमीन पर बनवाया था आगरा में ताजमहल
Click To More..