Sep 7, 2024, 11:37 PM IST

नीली, लाल, हरी किस रंग की ट्रेन चलती है सबसे तेज

Sumit Tiwari

भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. 

भारतीय रेल से प्रतिदिन करीब 2.5 करोड़  लोग सफर करते हैं. 

आपने कई बार गौर किया होगा की ट्रेने कई रंगों की होती हैं. 

लेकिन कभी सोचा है कि सबसे तेज कौन-सी ट्रेन चलती है. 

दरअसल भारतीय रेलवे में लाल, नीले और हरे रंग की ट्रेनें चलती हैं. 

लाल कोच एल्युमिनियम से बना होता है. यह बहुत हल्का होता है. इस वजह से इसे सुपरफास्ट गाड़ियों में लगाया जाता है. 

लाल कोच वाली ट्रेन 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी दौड़ सकती है. 

इस ट्रेन में डिस्क ब्रेक भी होते हैं जो हाईस्पीड को तुंरत कंट्रोल कर सकते हैं. 

हरे रंग के कोच गरीब रथ में लगे होते है. ये ट्रेनें 130 की रफ्तार से दौड़ सकती हैं.