May 5, 2024, 09:14 PM IST
उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी, जानें क्या है वजह
Anamika Mishra
भारत में कई नदियां हैं और हर नदी का अपना एक इतिहास है.
आपने अक्सर सुना होगा कि नदियां हमेशा एक ही दिशा में बहती हैं.
भारत में ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है.
लोकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक नदी ऐसी भी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
नर्मदा नदी पश्चिम से पूर्व की ओर न बहकर, पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर बहती है.
गंगा और बाकी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं, वहीं नर्मदा नदी अरब सागर से जाकर मिलती है.
नर्मदा नदी भारत के मध्य भाग में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली मध्य प्रदेश और गुजरात की एक मुख्य नदी है.
नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक शिखर से होता है.
रिफ्ट वैली में होने की वजह से यह नदी उल्टी बहती है.
Next:
वो मुगल बादशाह जिसकी बेगम को एक नहीं, तीन बार दफनाया गया
Click To More..