May 5, 2024, 07:23 PM IST
वो मुगल बादशाह जिसकी बेगम को एक नहीं, तीन बार दफनाया गया
Anamika Mishra
मुगलों ने कई सालों तक भारत पर शासन किया.
मुगल साम्रज्य का इतिहास काफी बड़ा है.
इतिहास में एक मुगल बादशाह ऐसा भी था जिसकी बेगम को एक नहीं बल्कि तीन बार दफनाया गया था.
हम बात कर रहे हैं मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की.
माना जाता है कि मुमताज महल को तीन बार अलग-अलग स्थानों पर दफनाया गया था.
मुमताज बेगम का शव आगरा के ताजमहल के गुंबद के नीचे दफन है.
इससे पहले भी मुमताज के शव को दफनाया गया था पर बाद में उसे निकाल लिया गया.
सबसे पहले मुमताज के शव को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की पापी नदी के पास एक बगीचे में दफनाया गया था.
इसके बाद मुमताज के शव को आगरा में यमुना नदी के किनारे दफनाया गया था.
इसके बाद शाहजहां ने मुमताज के लिए एक कब्र बनाई और शव को ताजमहल में दफनाया गया.
Next:
ये है भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला
Click To More..