Nov 4, 2023, 12:53 AM IST

इन भारतीय राज्यों में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू

Kuldeep Panwar

भारत एक धर्मनिरपेक्ष गणराज्य है, लेकिन हमारे देश में 80 फीसदी से ज्यादा आबादी का धर्म हिंदू है. इस आंकड़े की पुष्टि साल 2011 की जनगणना में हो चुकी है.

इसके बावजूद भारत के सभी राज्य हिंदू बाहुल्य नहीं हैं. कई राज्यों में मुस्लिम आबादी हिंदुओं की संख्या से कहीं ज्यादा है. जम्मू-कश्मीर इसका उदाहरण है, जहां की 68% आबादी मुस्लिम धर्म को मानती है.

भारत में कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां हिंदू धर्म से अलग दूसरे धर्म को मानने वाले लोग बेहद कम हैं यानी ये हिंदू राज्य हैं. हम आपको ऐसे ही 7 हिंदू राज्यों के बारे में बताते हैं.

भारत में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में हैं. हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 95.17% है.

हिंदुओं की आबादी में दूसरा नंबर किसी राज्य का नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा व नगर हवेली का है, जहां हिंदुओं की आबादी 93.93% है.

ओडिशा राज्य को भले ही आदिवासी और पिछड़ी जनजातियों का राज्य माना जाता हो, लेकिन यहां हिंदू धर्म सदियों से सुरक्षित रहा है. यहां हिंदू आबादी की हिस्सेदारी 93.63% है.

मध्य प्रदेश से अलग होकर राज्य बना छत्तीसगढ़ भी हिंदू राज्य है. यहां कुल आबादी में हिंदू समुदाय की हिस्सेदारी 93.25% है.

मध्य प्रदेश खुद भी एक हिंदू बाहुल्य राज्य है, जहां की 90.89% जनता हिंदू धर्म का पालन करती है. हिंदू राज्यों में आबादी के हिसाब से इस राज्य का नंबर पांचवां है.

हिंदू राज्यों में छठे नंबर पर एक और केंद्रशासित प्रदेश आता है. दमन व दीव द्वीप समूह की कुल आबादी में से 90.5% लोग हिंदू समुदाय के हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भले ही हिंदू-मुस्लिम दंगे खूब हुए हैं, लेकिन यहां की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी है 88.57% है और यह देश का 7वां सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाला राज्य है.