Nov 3, 2023, 11:32 PM IST

किस देश में रहते हैं भारत से भी ज्यादा हिंदू

Kuldeep Panwar

माना जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा हिंदू अनुयायी भारत में ही रहते हैं, लेकिन यदि देश की आबादी में हिस्सेदारी के हिसाब से बात करें तो भारत दुनिया का नंबर-1 देश नहीं है.

आबादी में पर्संटेज यानी हिस्सेदारी के हिसाब से बात की जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा हिंदू नेपाल में रहते हैं, जो कुछ समय पहले तक दुनिया का इकलौता हिंदू राष्ट्र होने का दर्जा भी रखता था.

नेपाल दुनिया का इकलौता देश है, जहां की आबादी में 80% से ज्यादा लोग हिंदू हैं. नेपाल की आबादी में 80.6 फीसदी हिंदू धर्म को मानने वाले लोग हैं, जबकि 9% लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं.

नेपाल के बाद आबादी में हिस्सेदारी के हिसाब से भारत का नंबर आता है. भारत में 78.9 फीसदी आबादी हिंदू धर्म को मानती है, जबकि देश में इसके बाद सबसे बड़ा धर्म मुस्लिम है.

हिंद महासागर में भारत से हजारों किलोमीटर दूर छोटा सा द्वीपीय देश मॉरीशस भी हिंदू देश है. मॉरीशस की आबादी में 48.5% हिस्सेदारी हिंदू समुदाय के लोगों की ही है.

फिजी भी ब्रिटिश गुलामी के दौर की बदौलत एक हद तक हिंदू राष्ट्र है, क्योंकि यहां की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 27.9% है, जबकि ईसाई 64.4% और मुस्लिम 6.3 % हैं

कैरेबियाई द्वीप समूह में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी गुयाना में रहती है. यहां 24% लोग हिंदू धर्म को मानते हैं. यही कारण है वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में आने वाले भारतीय मूल के अधिकतर लोग इसी देश के होते हैं.

भारत का एक और पड़ोसी देश भूटान भी अब तक अपने धर्म को बचाकर रखे हुए हैं. भूटान में 74.8 फीसदी लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं, जबकि उसके बाद सबसे ज्यादा 22.5% आबादी हिंदू धर्मावलंबियों की ही है.

दक्षिण अमेरिकी देशों में सूरीनाम भी एक ऐसा देश है, जहां हिंदू बेहद ज्यादा संख्या में हैं. इस देश की आबादी में 18.3 फीसदी हिंदु समुदाय के लोग हैं, जो दुनिया में इसे 8वां सबसे बड़ा हिंदू देश बनाते हैं.