Mar 8, 2024, 09:44 PM IST

कौन हैं भारत की 5 सबसे अमीर महिलाएं 

Kavita Mishra

अमीरों का जिक्र करते हुए सबसे पहले आपके दिमाग में बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग और मुकेश अंबानी जैसे नाम ही दिमाग में आते होंगे.

आपसे अगर सवाल किया जाए कि भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है तो आपका इसका जवाब तुरंत दे लेंगे.

अगर आपसे इसी तरह का सवाल महिलाओं को लेकर किया जाए तो शायद ही आप जवाब दे पाएंगे.

हम आपको आज भारत की 5 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में बताएंगे.

भारत में सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सावित्री जिंदल हैं. 74 साल की महिला कारोबारी सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 31.2 अरब डॉलर है. वह जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष हैं.

दिवंगत शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला अमीर महिलाओं की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.  रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.9 अरब डॉलर या 47,650.76 करोड़ रुपये है. उनके पोर्टफोलियो में टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स शामिल है.

रोशनी नादर मल्होत्रा देश की टॉप-5 अमीर महिलाओं में शामिल हैं. वह एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन हैं. रोशनी नादर 84,330 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.

इस लिस्ट में फाल्गुनी नायर भी हैं. उन्हें भारतीय स्टार्टअप की क्‍वीन कहा जाता है. वह Nykaa की संस्‍थापक हैं. उनकी कुल संपत्ति 2.7 अरब डॉलर या 22,192 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखी है. 

देश की टॉप अरबपति महिलाओं की लिस्ट में किरण मजूमदार शॉ का भी नाम है. फोर्ब्स के मुताबिक, इनकी कुल नेटवर्थ 2.7 अरब डॉलर है. किरण मजूमदार शॉ फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन हैं.