Mar 8, 2024, 06:52 PM IST

जानें किन वजहों से शादी से दूर भाग रही हैं महिलाएं, बेहाल हुई चीन सरकार

Utkarsha Srivastava

चीन में पिछले कुछ समय से एक हैरान कर देने वाली क्रांति चल रही है. चीन की महिलाएं शादी से दूर भाग रही हैं. जिसे लेकर वहां की सरकार का परेशान हो गई है.

चीन में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अकेले रहना पसंद कर रही हैं. महिलाओं के शादी ना करने और बच्चे ना पैदा करने का रुझान चीन की सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है.

राउटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई महिलाएं शादी को गैर-बराबरी वाली संस्था बता रही हैं. कुछ का मानना है कि शादी में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा त्याग करना पड़ता है.

इसके अलावा चीन की गिरती अर्थ व्यवस्था को देखते हुए महिलाओं का मानना है कि सिंगल रहना ही बेहतर है.

साल 2021 में कम्युनिस्ट यूथ लीग द्वारा लगभग 2,900 अविवाहित शहरी युवाओं के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि सिर्फ 44 प्रतिशत महिलाएं ही शादी करना चाहती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी परंपरागत परिवार व्यवस्था को समाज की स्थिरता का आधार मानती है और अविवाहित माताओं को समाज में अच्छी नजर से नहीं देखा जाता और उन्हें कई सरकारी लाभ भी नहीं मिल पाते.

चीन में जहां एक तरफ कई महिलाएं शादी के खिलाफ हैं. वहीं दूसरी तरफ शादी में देरी कर रही हैं. जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, पहले शादी की औसत आयु 24 थी जो अब 28 से 30 तक पहुंच गई है.

शहर के आंकड़ों के अनुसार, शंघाई में यह आंकड़ा पिछले साल पुरुषों के लिए 30.6 और महिलाओं के लिए 29.2 पर पहुंच गया है.