Jul 13, 2024, 11:47 PM IST

श्रीकृष्ण को मारने के लिए इस विदेशी ने लड़ा था महाभारत जैसा युद्ध

Sumit Tiwari

मगध साम्राज्य का राजा जरासंध महाभारत काल का शक्तिशाली राजा था. 

उसके पास विशाल सेना थी. लेकिन वह अत्यंत क्रूर और अत्याचारी भी था

जरासंध कंस का ससुर था, भगवान कृष्ण ने कंस को मारा था इसलिए वह उन्हें अपना शत्रु मानता था.

भगवान कृष्ण से बदला लेने के लिए जरासंध ने 17 बार मथुरा पर आक्रमण किया. लेकिन उसे हर बार हार मिली

जरासंध स्वभाव से बहुत जिद्दी था. उसने 18 वीं बार मथुरा पर आक्रमण करने की योजना बनाई.

इस बार उसका साथ विदेशी राजा कालयवन ने भी दिया और अपनी 1 करोड़ सेना लेकर मथुरा पर चढ़ाई कर दी.

लेकिन कालयवन का वध श्रीकृष्ण ने महाराज मुचुकुंद से करवा दिया और इस बार भी जरासंध की हार हुई.

मथुरा के इतिहास में इस युद्ध को अब तक का सबसे बड़ा युद्ध माना जाता है. 

कालयवन यवन देश का राजा था. ये जन्म से तो ब्राह्मण लेकिन कर्म से असुर था.