Dec 19, 2023, 07:59 AM IST

महाभारत से पहले भी हुआ था युद्ध, अकेले अर्जुन ने कर्ण-दुर्योधन को चटा दी थी धूल

DNA WEB DESK

महाभारत के युद्ध से पहले भी कौरवों और पांडवों के बीच में एक भयंकर संग्राम हुआ था. आइए जानते हैं उसके बारे में.

पांडव जब अज्ञातवास में थे तब यह युद्ध कौरवों और पांडवों के बीच जयपुर के पास एक जगह पर हुआ था.

अज्ञातवास में पांडव विराट नगर में रह रहे थे और इस दौरान कर्ण को शक हुआ जिसकी वजह से युद्ध हुआ था.

कीचक वध के बाद दुर्योधन को शक हुआ और उसने विराट नगर पर हमला कर दिया ताकि पांडवों का पता लगाया जा सके.

हमले के वक्त विराट नगर के राजकुमार अकेले ही महल में थे तब अर्जुन ने मोर्चा संभाला और यद्ध करने उतरे.

अज्ञातवास में अर्जुन वृहनलला किन्नर के रूप में रह रहे थे और युद्ध में भी वह अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर उतरे.

अर्जुन ने अकेले ही दुर्योधन की विशाल सेना का सामना किया था. अपनी वीरता और युद्ध कौशल से वह विराट नगर की रक्षा करने में कामयाब हुए.