May 22, 2023, 07:07 PM IST

यहां के मंदिरों में 10 रुपये महंगी मिलेगी मिनरल वाटर बोतल, जानें कारण

DNA WEB DESK

उत्तराखंड के पहाड़ों में बसे पवित्र धाम सैकड़ों टन प्लास्टिक कचरे की समस्या से जूझ रहे हैं.

कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर की बोतलों के कचरे से पूरे पहाड़ का पर्यावरण चरमरा गया है.

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने इस कचरे से निपटने के लिए अब एक नया रास्ता सरकार को सुझाया है.

कोर्ट ने राज्य सरकार को धर्म स्थलों पर प्लास्टिक बोतल रिफंड सिस्टम लागू करने को कहा है.

इस सिस्टम में पानी या कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीदने पर 10 रुपये अतिरिक्त वसूला जाएगा.

यदि खरीदने वाला वापसी में यह खाली बोतल लाकर जमा कराएगा तो उसे ये 10 रुपये वापस हो जाएंगे.

केदारनाथ धाम में पहले से ही प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए यह सिस्टम लागू हो चुका है.

हाई कोर्ट ने यह सलाह 19 मई को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति की PIL पर सुनवाई में दी है.

इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी, जिसमें सरकार से जवाब जाना जाएगा.