May 21, 2023, 11:42 PM IST

Phone Tapping: कैसे जानें आपकी कॉल तो नहीं हो रही रिकॉर्ड

DNA WEB DESK

फोन कॉल रिकॉर्डिंग भारत में वैध नहीं है, फिर भी कुछ लोग यह काम करते हैं.

इसके लिए एंड्रॉयड फोन में पहले कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डायलर में इनबिल्ट होती थी.

अब गूगल ने यह फीचर हटा दिया है, पर थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल रिकॉर्डिंग अब भी हो रही है.

अधिकतर थर्ड पार्टी डायलर से कॉल रिकॉर्डिंग होने पर थोड़ी-थोड़ी देर में बीप की आवाज आती है.

कई बार ये लॉन्ग बीप की आवाज कॉल अटैंड करने और कॉल काटने के समय सुनाई देती है.

गूगल ने भी लोगों को सचेत करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग अलर्ट तैयार किया है.

इस अलर्ट में कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होने पर आपको कंप्यूटराइज्ड वॉयस मैसेज सुनाई देता है.

इस वॉयस मैसेज में कॉल रिकॉर्ड होने को लेकर अलर्ट किया जाता है. इसे बंद नहीं किया जा सकता.

यदि सामने वाला iphone से कॉल कर रहा है तो निश्चिंत रहिए, उसमें कॉल रिकॉर्डिंग नहीं होती.

iphone में किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिये भी कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती है.