Jun 29, 2024, 09:12 PM IST

रहस्यों से भरें इस किले को जीतने का हर राजा को था लालच 

Sumit Tiwari

उत्तर प्रदेश के शहर वारणसी के आस-पास चुनार का किला स्थित है. 

ये किला काशी से लगभग 45 किलोमीटर दूर मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे स्थित है.

इसका निर्माण महाराजा विक्रमादित्य ने 56 ईसा पूर्व अपने भाई साधु भाई भरथरी के लिए कराया था.

16 शताब्दी के बाद मुगल शासक बाबर ने 1529 में शासन किया.

इसके बाद 1532 में शेरशाह सूरी ने किले पर अपना अधिकार जमा दिया है. 

इस किले में घूमने समय आप भर्तृहरि की समाधि, सोनवा मंडप मुख्य जगह है. इन्हें नेपाल के राजा चंद्रकांता द्वारा बनावाया गया था.

चंद्रकांता द्वारा यहां पर एक फांसी ग्रह भी बनवाया गया था जो आज भी मौजूद है. 

इस किले में एक कुआं भी है जिसे राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था. इस कुएं के भीतर कमरें भी बने हुए हैं.

चुनार स्टेशन से 28 किमी दूर लखनिया झरना है जो पर्यटको के बीच काफी फेमस है.

चुनार स्टेशन से 28 किमी दूर लखनिया झरना है जो पर्यटको के बीच काफी फेमस है.