May 6, 2024, 11:33 PM IST

कौन थी ताराबाई भोंसले, जिनके आगे औरंगजेब ने टेके थे घुटने 

Anamika Mishra

भारत के इतिहास में कई वीर महारानियां थीं, जिन्होंने बड़ी बहादुरी से दुश्मनों का सामना किया था. 

इन नामों में एक नाम ताराबाई भोंसले का भी है. 

महारानी ताराबाई छत्रपति शिवाजी महाराज की छोटी बहू थीं. 

वीरांगना ताराबाई ने कई सालों तक मुगलों से अपने राज्य की रक्षा की थी. 

ताराबाई को मराठों की रानी कहा जाता था. 8 साल की उम्र में उनका विवाह शिवाजी महाराज के छोटे बेटे राजाराम से हुआ था. 

ताराबाई ने 25 साल की उम्र में औरंगजेब के खिलाफ कई युद्धों का सफल नेतृत्व किया था.

आखरी सांस तक ताराबाई मराठों की रक्षा के लिए काम करती रहीं. 

रानी ताराबाई औरंगजेब की आंखों का कांटा बन गई थीं. 

लोकिन ताराबाई ने हार नहीं मानी और उनके प्रयासों की वजह से मराठा साम्राज्य सालों तक औरंगजेब के प्रकोप से बचा रहा.