May 5, 2024, 06:36 PM IST
ये है भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला
Anamika Mishra
भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं.
इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 600 से अधिक जिले हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस जिले में सबसे कम आबादी है?
चलिए आज हम आपको बताते हैं की भारत में सबसे कम आबादी वाला जिला कौन सा है.
भारत में सबसे कम आबादी वाला जिला अरुणाचल प्रदेश का है.
भारत के इस जिले को सभी दिबांग घाटी जिला के नाम से जानते हैं.
माना जाता है कि अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी का नाम दिबांग नदी की वजह से रखा गया है.
साल 2011 में दिबांग घाटी की जनसंख्या 8004 थी.
इसका कुल क्षेत्रफल 9129 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है.
Next:
बाबर और शाहजहां के बेटे समेत, दिल्ली के इस मकबरे में 150 शव हैं दफन
Click To More..