Mar 29, 2024, 06:19 PM IST
मुख्यमंत्री बनने से लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने तक, कई भारतीय राजनेताओं की पत्नियां भी सुर्खियों में आ चुकी हैं.
सुनीता केजरीवाल भी पति अरविंद केजरीवाल की तरह पूर्व IRS अफसर हैं., इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान का साथ दिया. इस आंदोलन ने उन्हें सत्ता तक पहुंचाया.
सुनीता केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले पर जेल में बंद अपने पति की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर रही हैं.
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी पंजाब की ताकतवर राजनेता मानी जाती हैं.
पति हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन झारखंड का मुख्यमंत्री बनने की होड़ में थीं. वह महिला सशक्तिकरण की समर्थक होने के साथ कई व्यवसाय भी संभालती हैं.
जब लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. तब उनकी पत्नी राबड़ी देवी 1997 में बिहार की मुख्यमंत्री बनीं. वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं.
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी व पूर्व अभिनेत्री पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं और एक बार फिर अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की पारंपरिक सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ने वाली हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व मौजूदा डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक गायिका, बैंकर व सामाजिक कार्यकर्ता हैं.