Jul 15, 2024, 01:25 PM IST

कौन था सबसे कमजोर मुगल बादशाह 

Anamika Mishra

एक मुगल शासक ऐसा भी था जिसे कमजोर मुगल शासक का दर्जा मिला था. 

बाबर के कई बेटे थे लेकिन उसका सबसे बड़ा बेटा हुमायूं था, जिसे मुगल शासको में सबसे कमजोर माना जाता था.  

हुमायूं अपने कम अनुभव के कारण सबसे कमजोर मुगल बादशाह कहलाया. 

हालांकि, ऐसा नहीं था कि उसने अपने जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं किया. उसने मांडू, गुजरात, मालवा और चंपानेर के किले जीते थे. 

इतना ही नहीं सम्राट बनने के 6 महीने के बाद हुमायूं ने बुंदेलखंड के कालिंजर किले पर भी हमला किया था. 

इसके बाद उसने जौनपुर के सुल्तान महमूद लोधी को भी हरा दिया और यहां तक गुजरात के बहादुर शाह को भी पराजित किया. 

हुमायूं की कमजोरी में से सबसे बड़ी कमजोरी यह थी कि वह बहुत ज्यादा उदार था जिसके कारण उसके दुश्मन उसका फायदा उठा लेते थे. 

उसकी दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी दया दिखाने की प्रवृत्ति थी.

उसने अपने भाइयों को कई बार माफ किया भले उसके भाइयों ने उसके साथ कितना ही छल क्यों न किया हो.